वर्तमान में अयोध्या मुद्दा देश का इतना ज्वलंत है कि हर कोई इस पर गाहे बगाहे अपना अलग पक्ष या तर्क रखता है. ऐसा ही एक तर्क अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी दिया है.
उन्होंने कहा है कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. गुजरात के खेड़ा जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए रामदेव ने यह बयान दिया.
भगवान राम हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों के भी पूर्वज- @yogrishiramdev #RamMandir https://t.co/1A3g1Py4Y4 pic.twitter.com/pEJsUusnjt
— ABP LIVE (@abplive) February 8, 2019
मंदिर अयोध्या में ही बनेगा बाबा रामदेव पहले भी राम मंदिर को लेकर बयान दे चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक कदम बढ़कर जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि ‘राम मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है. ये निर्विवादित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम सिर्फ हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं’.
Yog Guru Ramdev: Ram Mandir Ayodhya mein nahi banega to koi Mecca-medina aur Vatican City mein to banne waala nahin hai. Aur ye nirvivadit satya hai ki Ram ki janmabhoomi Ayodhya hai aur Ram matra Hindu hi nahi musalmano ke bhi purvaj hain. (08.02.19) pic.twitter.com/o4AtRtffVC
— ANI (@ANI) February 9, 2019
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जोर देकर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है जिसके लिए कुछ करना जरूरी है .
"This issue of #RamTemple is all about nation's pride. It has nothing to do with vote bank politics," @yogrishiramdev said.https://t.co/cOnQuZqdaT pic.twitter.com/fSXxcGct5K
— News18.com (@news18dotcom) February 8, 2019
कांग्रेस ने बोला हमला :
बाबा रामदेव के राम मंदिर पर दिए जाने वाले बयानों पर कांग्रेस ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि रामदेव जैसे लोग केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के लाभार्थी हैं.
उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर मोदी सरकार की मदद करने के लिए सामने आ चुके हैं, जिसके बाद अगले पांच सालों तक भी वो सरकार से फायदे ले सकें.
राम मंदिर पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने के बाद बाबा रामदेव ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार को ही इसके लिए अहम कदम उठाने होंगे.
रामदेव संन्यासियों को भारत रत्न की कर चुके हैं मांग :
बाबा रामदेव इससे पहले संन्यासियों को भारत देने की मांग कर चुके हैं. भारत रत्न के नामों की घोषणा होते ही, योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि-
70 सालों के इतिहास में आज तक किसी भी संन्यासी को देश का ये सर्वोच्च सम्मान क्यों नहीं मिला ? अगला भारत रत्न पुरस्कार किसी संन्यासी को ही मिले.