राममंदिर निर्माण का भूमि पूजन अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मिली जानकारी के मुताबिक श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने आपसी बैठक करके यह निर्णय लिया है कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 3 अथवा 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

अयोध्या बुलाकर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हो ताकि राममंदिर निर्माण के लिए दी गई जमीन पर इस नूतन और पावन उद्देश्य को आगे बढ़ाया जाये.

इस मंदिर निर्माण के विषय में ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय ने बताया है कि- लार्सन एन्ड टर्बो कम्पनी मिट्टी के नमूने लेकर परीक्षण कर रही है क्योंकि नींव रखने के लिए मिट्टी की ताकत आंकना जरूरी है.

रामभक्तों के लिए ख़ुशी का पहलू यह है कि पूर्व में मंदिर निर्माण को लेकर जो तैयारियाँ की गई थीं उनमें कुछ तबदीली भी लायी जा रही है. जैसे- मंदिर की ऊँचाई जिसे पूर्व में 128 फीट रखा गया था

अब उसको 33 फीट और बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया है. इसके अतिरिक्त पहले केवल तीन गुंबदों का ही लक्ष्य था किन्तु अब इनकी संख्या पांच की जाएगी.

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जिम्मेदार सदस्यों ने ऐसी भी राय रखी है कि राममंदिर निर्माण की मुहीम को पुख्ता करने के लिए देश के दस करोड़ परिवारों को जोड़कर उनसे चंदा लिया जाये तथा निर्धारित तीन वर्षों के भीतर इस काम को सम्पन्न कर लिया जाये.

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!