BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधितों की मदद के लिए करेंसी नोटों को पहचानने के उद्देश्य से एक नया मोबाइल एप प्रारम्भ किया है जिसका नाम है MANI APP.
इसका पूर्ण रूप है- मोबाइल एडड नोट आइडेंटिफायर. इस अप्लीकेशन का पहला सकारात्मक पहलू यह है कि इसकी सहायता से दृष्टिबाधित व्यक्ति आसानी से किसी भी नोट के वास्तविक मूल्य को पहचान लेगा.
नए साल में RBI ने नेत्रहीनों को दिया बड़ा तोहफा, नोट पहचानने के लिए लॉन्च किया ऐप.@RBI#NewDelhi#BlindPeople#NoteCheckingApp#ManiApp#bnnbharat https://t.co/n2X4Y5xYj0
— BnnBharat (@bnnbharatnews) January 2, 2020
वहीं एक बार इंस्टाल होने के बाद यह एप ऑफलाइन भी कार्य करता रहेगा. आपको बता दें कि इस अप्लीकेशन को चलाने वाला उपभोक्ता इसे एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से जबकि
आईफोन और एप्पल यूजर्स आईओएस ऍप स्टोर के द्वारा बिना किसी शुल्क का भुक्तान किये डाउनलोड कर सकेगा.
RBI launches mobile app to help visually challenged identify denomination of currency notes. #MANIapp pic.twitter.com/FvjT87L4CZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 2, 2020
इस संबंध में गवर्नर शशि कांत दास ने बताया कि यह एप मोबाइल फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके करेंसी नोटों को स्कैन करने के बाद उसकी प्रणाली को समझता है.
इसके अतिरिक्त इसके यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में इनपुट भी प्राप्त करने में सक्षम है.
दरअसल सरकार ने नवंबर 2016 में नोटबंदी का फैसला लेने के बाद गाँधीजी की तस्वीर वाली सीरीज की नोटों के साइज में तबदीली ला दिया था. इसी के साथ-साथ 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 की
नवीन नोटों का निर्गमन किया. इन नए नोटों के प्रचलन के कारण दृष्टिबाधित लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था, लिहाजा सरकार ने ऐसे अक्षम व्यक्तियों के हित में इस कदम को उठाया है.