आरबीआई ने नई करेंसी नोटों की पहचान के लिए शुरू किया MANI एप


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधितों की मदद के लिए करेंसी नोटों को पहचानने के उद्देश्य से एक नया मोबाइल एप प्रारम्भ किया है जिसका नाम है MANI APP.

इसका पूर्ण रूप है- मोबाइल एडड नोट आइडेंटिफायर. इस अप्लीकेशन का पहला सकारात्मक पहलू यह है कि इसकी सहायता से दृष्टिबाधित व्यक्ति आसानी से किसी भी नोट के वास्तविक मूल्य को पहचान लेगा.

वहीं एक बार इंस्टाल होने के बाद यह एप ऑफलाइन भी कार्य करता रहेगा. आपको बता दें कि इस अप्लीकेशन को चलाने वाला उपभोक्ता इसे एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से जबकि

आईफोन और एप्पल यूजर्स आईओएस ऍप स्टोर के द्वारा बिना किसी शुल्क का भुक्तान किये डाउनलोड कर सकेगा.

इस संबंध में गवर्नर शशि कांत दास ने बताया कि यह एप मोबाइल फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके करेंसी नोटों को स्कैन करने के बाद उसकी प्रणाली को समझता है.

इसके अतिरिक्त इसके यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में इनपुट भी प्राप्त करने में सक्षम है.

दरअसल सरकार ने नवंबर 2016 में नोटबंदी का फैसला लेने के बाद गाँधीजी की तस्वीर वाली सीरीज की नोटों के साइज में तबदीली ला दिया था. इसी के साथ-साथ 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 की

नवीन नोटों का निर्गमन किया. इन नए नोटों के प्रचलन के कारण दृष्टिबाधित लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था, लिहाजा सरकार ने ऐसे अक्षम व्यक्तियों के हित में इस कदम को उठाया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!