भारत का अपना देशी एप रोपोसो की हुई शुरुआत, TIKTOK की लेगा जगह

चीन के दुस्साहस का जवाब देने के लिए भारत ने उसे आर्थिक नुकसान पहुँचाने का कदम उठाया और 59 चीनी एप्लि- केशन को भारत में प्रतिबंधित कर दिया.

इसी क्रम में भारत ने स्वदेश निर्मित एप रोपोसो की शुरुआत किया जिसमें मनोरंजन से लेकर अन्य क्षेत्रों से जुड़ी ढेरों जानकारियां प्राप्त किया जा सकता है.

राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने तथा स्वदेशी सोच को विकसित करने के उद्देश्य से ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बबीता फोगाट, चंद्रो तोमर (शूटर), नील घोष (रॉबिनहुड आर्मी के संस्थापक) और संग्राम सिंह (पहलवान और मॉडल) रोपोसो पर सक्रिय हैं, प्रभावशाली कैंपेन करते हुए जिन्होंने एक दिन के भीतर 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए हैं.

इस एप की प्रशंसा करते हुए ये दिग्गज खिलाड़ी कहते हैं कि यह सीधे तौर पर सबको साथ लेकर एक बेहतर समाज के निर्माण की परवाह करता है.

इस अभियान में रोपोसो को कई दिग्गज खिलाड़ियों को सहयोग मिला है जो अपने वीडियो से देश की छिपी प्रतिभाओं को प्रेरित करने का काम करेंगे. रोपोसो का मानना ​​है कि हम में से हर एक के पास एक जन्मजात प्रतिभा है, जिसे थोड़ी प्रेरणा और चमकने के लिए एक मंच की आवश्यकता है.

रोपोसो का मालिकाना हक रखने वाली ग्लांस के सीएमओ बिकाश चौधरी ने कहा, ‘देश के सबसे बड़े मेड इन इंडिया सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में हम पर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को ध्यान में रखकर एक बेहतर मंच बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है.’

रोपोसो के बारे मेंः

रोपोसो भारत का नंबर वन वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, ग्लांस के स्वामित्व वाला ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ है. अंग्रेजी के अलावा रोपोसो देश की 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.

यह यूजर को खुद को अभिव्यक्त करने और शॉर्ट वीडियोज के जरिए दूसरों से जुड़ने का मंच प्रदान करता है. रोपोसो के जरिए बेहद आसान तरीके से वीडियो शूट और एडिट किया जा सकता है.

इसके जरिए यूजर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को करोड़ों लोगों के सामने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर सकता है. साथ ही यूजर्स अपनी क्षेत्रीय भाषा के जरिए लोगों से जुड़ सकते और अपनी बोलचाल की भाषा में लोगों तक अपनी राय पहुंचा सकते हैं.

अभी रोपोसो के 80 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और यह एक दिन में 2 बिलियन से ज्यादा वीडियो देता है. अधिक जानकारी के लिए www.roposo.com लिंक पर विजिट कर सकते हैं

ग्लेंस से जुड़े कुछ तथ्य: 

ग्लेंस दुनिया का पहला लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इंटरनेट का बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं. ग्लेंस का AI- यूजर्स को उनकी पसंद का कंटेंट, उत्पाद और सेवाओं का आनंद लेने में सक्षम बनाता है.

ये सभी सुविधाएं बेहद आसान और आकर्षक रूप में दी जाती हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेंस सबसे बड़ा #MadeInIndia कंटेंट प्लेटफॉर्म है 100 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!