BY-THE FIRE TEAM
भारत लगातार अपने सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी संदर्भ में उसने अब अपनी नौसेना को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से 24 बहु-भूमिका वाले एमएच-60 ‘रोमियो’ पनडुब्बी-रोधी हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता है.
India seeks MH 60 Romeo Seahawk helicopters from US https://t.co/RV4Z5qe7Ts pic.twitter.com/y6rPm2r7DP
— Hindustan Times (@htTweets) November 17, 2018
रक्षा उद्योग से जुड़े सूत्रों ने खबर दी है कि यह सौदा करीब 2 अरब डॉलर में होने का अनुमान है. आपको बताते चलें कि भारत को एक दशक से अधिक समय से इस तरह के हंटर हेलीकॉप्टर की जरुरत है.
पीटीआई-भाषा हवाले से यह खबर मिली है कि अमेरिका के उप- राष्ट्रपति माइक पेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सिंगापुर में हुयी बैठक के बाद हेलीकॉप्टर सौदे को कुछ महीनों में अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि सिंगापुर में एक क्षेत्रीय शिखर बैठक से इतर पेंस और मोदी के बीच यह बैठक हुई. इस बैठक में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का मुद्दा शीर्ष पर रहा.
India to buy 24 MH-60 ‘Romeo’ anti-submarine helicopters for Navy for $2 billion@lalitkjha reports: https://t.co/yhf80RVf8d pic.twitter.com/W55oBQlfAc
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) November 17, 2018
According to reports, #India issues “letter of request” to the #US for the acquisition of 24 MH-60 Romeo helicopters for #IndianNavy pic.twitter.com/NhSu5q9hyn
— Indian Defence (@IndianDefenceRA) November 16, 2018
सूत्रों ने कहा कि भारत ने 24 बहु-भूमिका हेलीकॉप्टर-एमएच 60 रोमियो सीहॉक की “तत्काल आवश्यकता” को ध्यान में रखते हुये अमेरिका को अनुरोध-पत्र भेजा है.
हाल के महीनों में, भारत और अमेरिका के बीच मधुर संबंधों के कारण रक्षा समझौतों में तेजी आयी है. अमेरिकी सरकार के भारत की रक्षा आवश्यकताओं के मद्देनजर अपने उच्च तकनीक सैन्य उपकरणों के दरवाजे खोल दिये हैं.
भारत की योजना अपनी दीर्घकालिक योजना- मेक इन इंडिया के तहत यहीं (भारत) पर 123 हेलीकॉप्टरों के विनिर्माण की है. एमएच-60 रोमियो सौदा ऑफसेट आधार पर होने की संभावना है.
हिंद महासागर में चीन के आक्रामक रुख को देखते हुए भारत जल्द ही दुनिया के सबसे एडवांस माने जाने एंटी सबमैरीन हेलिकॉप्टर मल्टी-रोल एमएच-60 ‘रोमियो’ (MH 60 Romeo Seahawk helicopters) खरीदने जा रहा है।#SambhavSandesh #World #Economy #Helicoptor #US https://t.co/YrnSvwPfKM
— Sambhav Sandesh (@sandesh_sambhav) November 17, 2018
सूत्रों ने कहा कि इस सौदे के साथ भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार बढ़कर 20 अरब डॉलर से ऊपर चला जायेगा. निश्चित तौर पर इस डील के द्वारा भारत अपनी ताकत में इजाफा करने में सफल होगा.