सपा जिलाध्यक्ष नगीना साहनी ने सहजनवा विधानसभा के हरपुर में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का आह्वान पत्र को घर-घर साइकिल से पहुँचाया

जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस पर लगातार हो रहे वार ने पूरे यूपी में असुरक्षा की भावना जगा दी है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और संवेदनहीनता आम बात है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

सभी मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में नृशंस अपराधी अपनी गतिविधियां बेखौफ चलाते रहते है, सरकार और उसका पूरा प्रशासनिक तंत्र क्यों सोता रहा? भाजपा सरकार में महंगाई अपरंपार बढती जा रहीं हैं.

महंगे डीजल से किसानों की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण भाड़े भी बढ़े हैं. इसका परिणाम यह निकल रहा है कि मंडियों से लेकर किचन तक सब्जियों, फलों, राशन का खर्चा बढ़ा दिया है. कमाई कम हुई और रोजगार नष्ट होने के कारण गरीब, मध्यम वर्ग की कमर महंगाई की मार से टूट गई है.

ऐसे में सरकार का यह नैतिक दायित्व बनता है कि महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाए. इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, रामनाथ यादव,

मनोज यादव, वीरेंद्र यादव, रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, आदित्य गुप्ता, मनोज पासवान, अभय पासवान पन्ने लाल शुक्ला रामसेवक दास राजेन्द्र यादव बंसी यादव बृजनंदन यादव राजू यादव आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!