मिली सूचना के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर से संबंधित सभी कार्यक्रम और तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से कई संत अयोध्या आ चुके हैं.
संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने बताया है कि- तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आएंगे तथा उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, नृत्य गोपाल दास तथा विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल के बड़े भाई के बेटे सलिल सिंघल प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.
#LIVE | Around 175-200 people would be present on the day of #RamBhumiPujan ceremony: Champat Rai, Gen Secy, Ram Janmabhoomi Trust. pic.twitter.com/va1sMTCkKX
— TIMES NOW (@TimesNow) August 3, 2020
आपको बता दें कि बीएचपी में अशोक सिंघल 1980 में शामिल होकर उसे धार दिया तथा 1984 के बाद इस के कार्य कारी अध्यक्ष चुने गए. तब से लेकर दिसंबर 2011 तक वे इस पद पर बने रहे 2015 में उनका निधन हो गया.
खास बात यह है कि इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में सलिल सिंघल यजमान के तौर पर उपस्थित रहेंगे जो कहीं ना कहीं आने वाले भविष्य का एक छिपा हुआ संदेश देगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंपत राय ने बताया है कि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से दोप -हर बाद 2:00 बजे तक चलेगा.
“इस पूजा को संचालित और सफल बनाने के लिए देश के लगभग 2000 पवित्र तीर्थ स्थलों की मिट्टी तथा 100 पवित्र नदियों का पवित्र जल अयोध्या में लाया गया है और इसका प्रयोग किया जाएगा.”
इस समय पूरी अयोध्या को राममय कर दिया गया है हालांकि राम मंदिर को लेकर छेड़े गए आंदोलन जिसके नेतृत्व करता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती आदि कोरोना संकट एवं अन्य कारणों से अयोध्या नहीं आ रहे हैं.