BY-THE FIRE TEAM
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक तरफ जहाँ देश में इक्कीस दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके कारण सभी कार्यालय, दुकानें और बाजार बंद हैं,
वहीँ कुछ एहतियात अपनाते हुए कोर्ट का काम जारी है. इसी संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायालय के कार्यों में आई बाधा को दूर करने तथा करने तथा न्यायिक कार्य सरलतापूर्वक चलता रहे इसके लिए उसने सकारात्मक कदम उठाते हुए अब उच्च न्यायालयों को भी आदेश दे दिया है कि वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना कार्य जारी रख सकते हैं.
Functioning of Courts via Video-Conference] High Courts to use own modalities for hearings during lockdown, "Technology here to stay", SC https://t.co/3VocYUHSGf #Supreme Court of India #Video Conferencing #COVID-19 #Coronavirus lockdown #Video Conference #Corona lockdown
— CLP (@Corporatelegal1) April 6, 2020
इसके आलावा सर्वोच्च न्यायालय ने दिनों-दिन बढ़ते तकनीकी को भी अपनाने पर जोर दिया जिससे कार्यों में दक्षता लाई जा सके.
आज जिस कदर से न्यायालयों में केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है तथा याचिका कर्ताओं को न्याय पाने में जिस कठिनाई का लगातार सामना करना पड़ता जा रहा है, ऐसे में नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग समय की माँग बनती जा रही है.
कहीं न कहीं सर्वोच्च न्यायालय ने इस तथ्य को भली भांति समझा है, यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की वकालत किया है कि कोरोना की समाप्ति के बाद भी ऐसे प्रयोगों को जारी रखने की आवश्यकता है.