BY-THE FIRE TEAM
21 विपक्षी दलों के द्वारा ईवीएम के 50 प्रतिशत नतीजों को वीवीपैट से मिलान से जुड़ी डाली गई याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहकर खारिज कर दिया कि ऐसा करने में बहुत समय जाया होगा.
The Supreme Court rejected a plea filed by 21 Opposition parties seeking to verify at least 50 per cent of VVPAT slips with EVMs in the ongoing Lok Sabha electionshttps://t.co/k0RZzUMwIX
— The Indian Express (@IndianExpress) May 7, 2019
आपको बता दें कि पिछले कुछ चुनावों से ईवीएम को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगातार सवाल उठाये जाते रहे हैं. आमतौर पर चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी दल ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं.
इसी को लेकर विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर याचिका दाखिल की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला भी सुना दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था-
अगर 50 फीसदी वीवीपैट का मिलान होगा तो इससे नतीजे आने में काफी देर हो सकती है. लेकिन विपक्षी दलों ने इस पर कहा कि उन्हें देरी से कोई भी परेशानी नहीं है.
#LIVE | Abhishek Manu Singhvi flanked by AP CM Chandrababu Naidu, Farooq Abdullah and D Raja addresses media after Supreme Court dismisses review plea by 21 Opposition parties seeking an increase in VVPAT-EVM verification. Tune in here – https://t.co/LGCyJUEBn5 pic.twitter.com/J5DG8rjukj
— Republic (@republic) May 7, 2019
ईवीएम पर शक जाहिर करते हुए उन्होंने 50 प्रतिशत वीवपैट मिलान की बात कही लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी पर फैसला नहीं सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनाव आयोग ने भी स्वीकार कर लिया था.
ऐसे में इन राजनीतिक दलों में काफी आक्रोश है, अब देखना यह है कि ये पार्टियाँ कौन से कदम उठाएंगी ? हालाँकि जो देश में स्थिति अनेक संस्थआओं को लेकर बनी है वह बहुत निराशाजनक है.