BY-THE FIRE TEAM
ज्ञात सूत्रों से खबर प्राप्त हुई है कि कृत्रिम मेधा में दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर डिजिएक्स-2 अब भारत को मिल चुका है. इसे राजस्थान के जोधपुर स्थित भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान में लगाया गया है.
इस सम्बन्ध में जानकारों का कहना है कि इसके द्वारा देश में कृत्रिम मेधा शक्ति को बढ़ाने में बल मिलेगा. डॉक्टर हरित जो भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान,जोधपुर में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि-
यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे तेज अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एप्लीकेशन के लिए प्रयोग होने वाला कम्पूटर है. इसमें 16 विशेष जीपीयू कार्ड लगे हैं और प्रत्येक की क्षमता 32 जीबी की है.
यदि आम कम्पूटर से इसकी तुलना की जाये तो भी यह उनसे भारी है क्योंकि आम कंप्यूटर में 150 -200 वाट की क्षमता वाली बिजली खपत होती है जबकि यह केवल 10 किलोवॉट में ही कार्य कर लेता है.
एक बात और ध्यान देने योग्य यह है कि इसके पहले हमारे पास डिजिएक्स-1 पहले से मौजूद था यह उसका एडवांस वर्जन है जो कहीं न कहीं हमारे काम की रफ़्तार में इजाफा करेगा.
अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आपको बता दें कि अमेरिकी सुपर कंप्यूटर कंपनी नवीडिया और भारत की आईआईटी जोधपुर के बीच एक समझौता के तहत इसे लाया गया है जो अप्रत्यक्ष रूप से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा.