DELHI: शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली भाजपा में हुए शामिल

मिली सूचना के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एनआरसी और सीएए जैसे कानूनों को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग के अतिरिक्त लगभग पूरे देश में जिस तरीके से लोगों

ने बढ़-चढ़कर विरोध करने के उद्देश्य से हिस्सा लिया और खासकर मुस्लिम समुदाय में जो रोष और गुस्सा था वह अब समाप्त होता दिख रहा है.

इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली का भाजपा में शामिल होने से संकेत मिलता दिख रहा है जिन्होंने शाहीन बाग में जबरदस्त ढंग से सीएए का विरोध किया था.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू की उपस्थिति में शहजाद अली ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. शामिल होते वक्त उन्होंने बताया कि-

“मै भाजपा में शामिल हो गया हूं ताकि हमारे समुदाय के उन लोगों को गलत साबित किया जा सके कि भाजपा हमारी दुश्मन है. हम सीएए के मुद्दे पर साथ मिलकर काम करेंगे ताकि अविश्वास को दूर किया जा सके.”

नागरिकता संशोधन विधेयक’:

आपको यहां बताते चलें कि दिसंबर 2019 में केंद्र की भाजपा सरकार ने संसद में ‘नागरिकता संशोधन विधेयक’ पारित किया था और इसके अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत लौटने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत में नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है.

इस कानून के अंतर्गत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चियन जो तीनों देशों में धार्मिक भेदभाव के शिकार होने के कारण 31 दिसंबर 2014 से पहले ही भारत में आकर शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं किंतु इन्हें अभी भी भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.

इस कानून में मुस्लिमों को शामिल न करने के कारण मुस्लिम समुदाय ने सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली का शाहीन बाग का धरना दुनिया में चर्चा का विषय बना, किंतु करोना महामारी के फैलने के कारण शाहीन बाग सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों को बंद करा दिया गया.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!