मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता शरद पवार ने अयोध्या स्थित राममंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि-” सरकार को इस समय देश में लगातार भयावह होते जा रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए.”
हालाँकि इसके विपरीत कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि राममंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जायेगा जो कि कहीं से भी तार्किक नहीं लगता है.
Some people think building temple will help fight COVID-19: Sharad Pawar’s jibe at Modi govt over Ram Mandir.https://t.co/rVxNeKNu9U
— TIMES NOW (@TimesNow) July 20, 2020
इस विषय को लेकर शोलापुर में पत्रकारों से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और राममंदिर के संबंध में हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए कि पहले कौन सी चीज जरूरी है.
NCP Chief Sharad Pawar slams centre over Ram Mandir.
Priority should be fighting corona: #SharadPawar.#Coronavirus #RamMandir #Ayodhya #COVID19 #RamTemple #PMModi pic.twitter.com/LRdlfx8lNW
— First India (@thefirstindia) July 20, 2020
हालाँकि इस बयान के बाद ट्विटर और अन्य सोशल साइटों पर शरद पवार को ट्रोल किया जाने लगा. एक ट्रोलर ने तो लिखा है कि जब भगवान बुद्धि बाँट रहे थे तो शरद पवार कहीं पीछे छूट गए थे.
एक और व्यक्ति ने ट्विट किया कि- “भगवान ने पवार को न तो थोबड़ा अच्छा दिया और न ही बुद्धि.” आपको यहाँ बताते चलें मंदिर को निर्मित करने के लिए बनाये गए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि-
आने वाली अगस्त की 3 या 5 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आकर भूमि पूजन का कार्य करेंगे. इस फैसले के आने के बाद को राजनीतिक दलों के अलावा अन्य विचारक समूहों द्वारा लगातार अलग-अलग ढंग से कयास और विश्लेषण किया जा रहा है.