अमिताभ के बाद शशि थरूर ने भी ‘कोरोना वायरस’ पर हिंदी में लिखी कविता


BY-THE FIRE TEAM


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध लेखक एवं वक्त शशि थरूर ने कोरोना वायरस पर कविता लिखी है जिसे सोशल मिडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. आपको यहाँ बताते चलें कि कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी ने अब तक दुनिया के 62 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है.

यही वजह है कि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन'(WHO) ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. आपको यहाँ बताते चलें कि कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से बचाव के उपाय को लेकर देश की सरकारें इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मिडिया के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर रही हैं.

इसी कड़ी में सीने स्टार अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी थी, अभी शशि थरूर ने भी इस पर अपनी लेखनी चलाई है.

कौन हैं शशि थरूर ?

वर्तमान में डॉक्टर शशि थरूर केरल के तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. ये वर्ष 2013 तक ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले व्यक्ति थे. इनके इस रेकॉर्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोडा था.

अगर भाषा की बात की जाये तो इन्होने चार प्रमुख भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम और फ्रेंच पर गहरी पकड़ बना रखा है. भाजपा के पहले यूपीए सरकार में थरूर मानव संसाधन विकास और विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री थे. इसके अतिरिक्त इन्होने संयुक्त राष्ट्र संघ में भी तीन दशकों तक कार्य किया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!