BY-THE FIRE TEAM
कांग्रेस सांसद शशि थरूर हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वे अपनी नई किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर सुर्खियां में हैं.
उन्होंने इसी संबंध में फिर से एक बयान दे दिया है. शशि थरूर ने अपनी किताब के बारे में बात करते हुए बातों ही बातों में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि एक बार आरएसएस (RSS) के एक अज्ञात व्यक्ति ने पीएम मोदी को एक नई उपमा देते हुए कहा था कि “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है, जिसे आप ना तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है.”
#WATCH Shashi Tharoor in Bengaluru, says, "There's an extraordinarily striking metaphor expressed by an unnamed RSS source to a journalist, that, "Modi is like a scorpion sitting on a Shivling, you can't remove him with your hand & you cannot hit it with a chappal either."(27.10) pic.twitter.com/E6At7WrCG5
— ANI (@ANI) October 28, 2018
आपको बताते चलें कि शशि थरूर ने बेंगलुरु में बीते शनिवार को यह बयान दिया. थरूर अपनी नई किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर बात रहे थे. शशि थरूर के इस बयान के कुछ देर बाद ही बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खुद के शिवभक्त बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शशि थरूर के इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने थरूर के इस बयान को भगवान शिव का अपमान बताया है.
While Rahul Gandhi who claims himself to be a Shiv bhakt, one of his small leaders has almost abused the sanctity of Shiv Linga and Lord Mahadev by referring to chappal attack through named sources: RS Prasad on Tharoor's statement,"Modi is like a scorpion sitting on a Shivling." pic.twitter.com/SEGhj8txkm
— ANI (@ANI) October 28, 2018
शशि थरूर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा.
तिरुअंनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अगर जीतती है, तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा.
जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे.
उन्होंने ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान के कुछ दिन बाद ही एक और विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में कई जगहों पर ‘मुस्लिमों की तुलना में गाय ‘ ज्यादा सुरक्षित है.
उनके इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था. बहरहाल, शशि थरूर के पीएम मोदी पर दिए बयान के बाद ट्विटर पर तर-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.