सिंधिया ने अपने चौदह समर्थकों के साथ काँग्रेस से दिया इस्तीफा


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस पार्टी के कद्द्वार नेताओं की सूची में शामिल मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काँग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने खुद इस तथ्य की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए बताया है.

उनका कहना है कि वह काँग्रेस में पिछले 18 वर्षों से इसके सदस्य थे किन्तु अब इस दल में रहना मेरे लिए मुश्किल है. मैने देश की सेवा सदैव किया है और आगे भी इसे जारी रखना चाहता हूँ किन्तु इस पार्टी में रहकर अब नहीं कर सकता हूँ.

सिंधिया के इस्तीफे को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिला है जैसे यशोधरा सिंधिया जो बीजेपी की नेत्री हैं, ने इसे ‘घर वापसी’ कहा है तो वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे कांग्रेस की बड़ी हानि करार दिया है तथा अब मेरा मानना है कि कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में चलना मुश्किल है.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाया और कहा कि- भाजपा की यही नीति रही है कि उसने हमेशा स्थिर सरकारों को अस्थिर करने का कार्य किया है.

हालाँकि ज्योतिरादित्य के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी लाइन से अलग हटकर कार्य करने के कारण सिंधिया को कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निकालने की मंजूरी दे दिया है.

आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी से हटने से पहले ये गृहमंत्री अमित शाह से मिले और फिर कुछ समय के बाद प्रधानमंत्री मोदी से भी उनके निवास ‘लोककल्याण मार्ग’ जाकर मुलाकात किये थे. अतः अब उनके भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ दिख रहा है,

साथ ही उनको केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी सौंपे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!