अब सेना के अफसर और जवान नहीं कर पाएंगे सोशल साइटों का प्रयोग

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने अपने कर्मचारियों और अधिकारीयों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया है कि वे फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित किसी भी प्रकार की सोशल साइट्स को चलाना बंद करें.

यदि 15 जुलाई के बाद कोई भी सैन्यकर्मी इन साइट्स को चलाता हुआ पाया गया तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी प्रतिबंधित किये गए साईटों की संख्या लगभग 89 है, जिसे यदि कोई भी जवान ऑपेरट करता हुआ मिलेगा तो उसे सजा का सामना करना पड़ेगा.

यदि इस प्रकार के आदेश जारी किये गए हैं तो इसकी मुख्य वजह विगत वर्षों में सेना के जवानों का हनी ट्रैप होना रहा है जिसके कारण सेना और देश के विषय में जुड़ी कई ख़ुफ़िया जानकारियाँ रिलीज होने का खतरा पैदा हुआ है इसको देखते हुए ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस प्रकार के एहतियात बरतने की सलाह दिया है.

चुँकि हनी ट्रैप के अधिकांश मामले फेसबुक की वजह से प्रकाश में आये हैं ऐसे में इस तरह की कार्यवाही करने की पहल की गई है. हालाँकि व्हाट्सएप्प, ट्विटर और यूट्यूब आदि प्लेटफॉर्म को प्रयोग करने की छूट मिली है,

किन्तु इनका इस्तेमाल सिर्फ जानकारी लेने के लिए किया जा सकता है अपनी तरफ से कोई भी जवान अथवा अफसर इन साइटों पर कुछ भी अपलोड नहीं कर पायेगा.

आपको यहाँ बताते चलें कि इस प्रकार के आदेश से पहले सेना ने अपनी एडवाइजरी में सैन्य अफसरों और जवानों को इतनी छूट मिली हुई थी कि वे अपनी यूनिफॉर्म में लोकेशन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर सकते थे किन्तु वर्तमान हालात को देखते हुए अब इस पर सम्पूर्ण रोक लगा दिया गया है.

https://twitter.com/ZeeNews/status/1281038584611344384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1281038584611344384%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FZeeNews2Fstatus2F1281038584611344384widget%3DTweet

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!