BY-THE FIRE TEAM
आज देश में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए सरकार निरन्तर कुछ न कुछ प्राशासनिक नीतियाँ और तकीनीकी क्षमता को इजाद कर रही है. जैसे उत्तर- प्रदेश सरकार ने महिलाओं को छेड़खानी से बचाने
के लिए एंटी रोमिओ बिल पारित किया था, तो वहीं केंद्र सरकार ने शी-बॉक्स की वयवष्था सभी कार्यालयों में किया जिसके तहत यदि कोई महिलाकर्मी अपने पुरुष सहकर्मी से असुरक्षा महसूस कर रही हो
अथवा उसके साथ कोई बदतमीजी की जा रही है तो वह स्त्री सीधे अपनी शिकायत उस बॉक्स के द्वारा अपने बॉस को कर सकती है. इसी तरह डायल 1090 वुमैन हेल्पलाइन नंबर की मदद से स्त्री को सुरक्षा देने का प्रयास किया जाता है.
किन्तु ये सुरक्षा उपकरण नाकाफी थे, यही वजह है कि हैदराबाद के युवक हरीश जिसकी आयु मात्र 23 वर्ष है, ने स्त्रियों के लिए एक ऐसी चूड़ी का निर्माण किया है जो लाइव लोकेशन शेयरिंग से लैश है.
RT WeAreHyderabad "RT ANI: Gadi Harish,a man from Hyderabad claims that he has developed a bangle to enhance women security.He says,"If someone attacks the woman wearing the bangle she'll have to tilt her hand in a certain angle which will automatica… pic.twitter.com/aQGMaaCfmH"
— Telangana (తెలంగాణ) (@telanganafacts) August 8, 2019
इसकी सहायता से महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सकता है, अगर खासियत की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें विशेष प्रकार की डिवाइस फिट की गई है.
यह महिला के मुश्किल में पड़ने पर एक खास एंगल में मुड़कर महिला के रिश्तेदारों तथा नजदीकी पुलिस को संदेश भी भेज देती है. इसके अतिरिक्त यदि कोई महिला के हाथों को पकड़ता है तो यह चूड़ी झटके भी देती है.
हालाँकि हरीश ने सरकार से उम्मीद जताई है कि उसको संरक्षण देकर इस तकनिकी को आगे बढ़ाये और महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर करे. आपको बताते चलें कि महिलाओं की रक्षा करने के लिए इसके पहले भी एक लॉकेट का आविष्कार किया गया था.