आईपीएल(IPL) 2020 का जारी हुआ नया शेड्यूल, दर्शकों में जगा नया उत्साह

दर्शकों के लम्बे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने आज रविवार को आईपीएल के तेरहवें सीज़न का कार्यक्रम जारी कर दिया. शेड्यूल के आते ही क्रिकेट खेल के प्रेमियों में गजब का उत्साह दिखा है.

https://twitter.com/IPL/status/1302626834878611457?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1302626834878611457%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FIPL2Fstatus2F1302626834878611457widget%3DTweet

ज्ञात हो कि आईपीएल का तेरहवां संस्करण 29 मार्च से ही शुरू होना था लेकिन कोरोना(COVID19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया था.

आपको बताते चलें कि इस बार आईपीएल यूएई में होना है तथा आईपीएल के तेरहवें संस्करण की शुरुवात अब 19सितम्बर से होगा.

पहला मैच शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपकिंग्स के मध्य खेला जाएगा.

 

आईपीएल से जुड़े कुछ तथ्य:

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित यह एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. 2008 में इसकी शुरुआत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में एक नए तरह का मनोरंजन प्लेटफार्म की शुरुआत हुई.

इसका बेस अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल लीग पर आधारित है तथा इस टूर्नामेंट को ललित मोदी के दिमाग की उपज मानी जाती है.

आईपीएल में शामिल टीमों का नाम अलग-अलग शहरों के नाम पर रखे गए हैं जैसे- कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जेज, चेन्नई सुपर किंग्स इत्यादि.

बॉलीवुड के सितारों के साथ देश के प्रमुख व्यवसाई घरानों ने देश- विदेश के क्रिकेट के खिलाड़ियों को खरीद कर आईपीएल के ग्लैमर को बढ़ा दिया.

खेल और देश, दुनिया की बाकी खबरों के नए अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे agazbharat.com से.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!