हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत राजपूत ने किया आत्महत्या, वजह स्पष्ट नहीं

बिहार के छोटे से शहर से उठकर मुंबई में बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों के बीच अपनी प्रतिभा के बल पर सबके दिलों में इतने कम समय में जो मंजिल और मुकाम सुशांत ने हासिल किया था वह अद्भुत उपलब्धि मानी जाती है.

किन्तु इतनी जिजीविषा रखने वाले कलाकर का मात्र 34 वर्ष की अवस्था में फांसी लगाने की घटना किसी के गले नहीं उतर रही है. शायद यही वजह है कि उनकी मृत्यु पर चोटी स्तर के अभिनेता से लेकर नेता तक सभी दुखी हैं और सबने उनको भाबभिनि श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

इनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है-

जबकि पत्रकार रुबिका लियाकत ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखते हुए उनकी उपलब्धियों को विश्लेषण के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया.

हालाँकि फांसी की वास्तविक हकीकत क्या थी इसका पता अभी नहीं चल सका है किन्तु उनके कमरे से जो दवाइयाँ मिली हैं उससे कुछ अनुमान लगाया जा रहा है कि जब से उनकी मैनेजर ने खुदखुशी किया था तभी से वे काफी डिप्रेशन में चल रहे थे.

नर्तक, टीवी सीरियल कलाकार से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुशांत राजपूत ने काई पो चे, शुद्ध देशी रोमांस, केदारनाथ, छिछोरे आदि ऐसी अनेक यादगार फिल्मों में जोरदार अभिनय करके अपने व्यक्तित्व का लोहा मनवाया था.

फ़िलहाल इस कोरोना महामारी में बॉलीवुड ने जिन दिग्गज कलाकारों-इरफ़ान खान, ऋषि कपूर से लेकर अब सुशांत राजपूत तक को खोया है, वह बड़ी क्षति मानी जा रही है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!