वर्तमान भारत में इस कोरोना वायरस के संक्रमण ने 18 लाख से भी अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, यद्यपि यह इतनी बड़ी न्यूज़ नहीं बन पाई जितना कि वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खलबली मची है.
अजीब इत्तेफाक है यह भाजपा के नेताओं का कि खुद तो वे जनता को गोमूत्र सेवन, गोबर का प्रयोग करने के लिए कोरोना से बचने का इलाज बताते हैं किंतु आज जब वे स्वयं कोरोना से पीड़ित हुए हैं
तो मेदांता जैसे हॉस्पिटल की शरण में चले जाते हैं. आखिर यह दो अर्थक चाल और चरित्र दिखाकर भारतीय राजनेता खासकर बीजेपी के नेता क्या सिद्ध करना चाहते हैं?
ताजा मामला बॉलीवुड एक्टर और क्राइम पेट्रोल के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह का है जिन्होंने अमित शाह पर जब यह ट्वीट किया कि आप गोमूत्र पीजिए, गोबर लपेटीये, काढ़ा पीजिए और भाभी जी के पापड़ खाइए.
आप गौमूत्र पीजिए और गोबर लपेटिए।
काढ़ा, कोरोनिल और भाभी जी के पापड़ खाइये। हर राज्य में बनने वाले AIIMS के सामने सवा लाख की क़तार में खड़े हो जाइए। साहब Medanta जाएँगे, और आप आत्मनिर्भर बन जाएँगे।— सुशांत सिंह sushant singh سشانت سنگھ (@sushant_says) August 3, 2020
आपको हॉस्पिटल जाने की क्या जरूरत है, इस ट्वीट के बाद लोगों ने अलग-अलग तरीके से इस अभिनेता को समर्थन दिया जैसे- किसी ने लिखा कि अब अमित शाह को पता चलेगा की हनुमान चालीसा, ताली-थाली बजाने और पापड़ खाने से कुछ नहीं होने वाला है.
यह सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका मात्र है, किसी ने तो यहां तक कहा कि मंदिर बनाने से करोना कम हो जाएगा तो फिर अस्पताल क्यों जा रहे हो मंदिर ही बनवा लो.
अमित शाह ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और वे सिर्फ डॉक्टरों की सलाह पर गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट हुए हैं.