उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुयश मणि त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान आज कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था पर आज की किसान के हालात दयनीय है.
आज बाढ़, सूखे की मार झेलने वाला किसान, यूरिया की किल्लत से परेशान है महंगा डीजल, बिजली, यूरिया, खाद की कालाबाजारी से किसानों की लागत मूल्य निकाल पाना मुश्किल हो गया है.
त्रिपाठी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के नाम पर रुपया 500 का अनुदान सम्मान नहीं अपमान है. कांग्रेस के न्याय योजना लागू करने की जरूरत है जिसमें किसानों को ₹6000 प्रति माह से राहत मिल सकेगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए गौधन योजना, न्याय योजना से किसानों को काफी फायदा हुआ है. इसी तरह की योजनाएं उत्तर प्रदेश में भी लागू होनी चाहिए जिससे किसान सुखी और संपन्न जीवन व्यतीत कर सकें.
उन्होंने बताया कि दिनांक 21अगस्त, 2020 को पूरे प्रदेश में जिला एवं शहर मुख्यालयों पर काग्रेस पार्टी द्वारा यूरिया की किल्लत को देखते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.
कांग्रेस ने सदैव किसान हित में कार्य किया है इसलिए कांग्रेसी सरकारों में डीजल खाद पर सब्सिडी दिया जाता रहा है परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार ने सब्सिडी को खत्म कर दिया है.
प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, महेंद्र नाथ मिश्रा, अजय कुमार सिंह, डॉ अनिल तिवारी, दिलीप कुमार पांडेय, तौकीर आलम,
साहिल विक्रम तिवारी, इंद्रजीत सिंह, कालंजय त्रिपाठी, शैलेंद्र पांडेय, आजाद बहादुर सिंह, कुसुम पांडे, प्रिंस सिंह आदि लोग उपस्थित थे.