BY-THE FIRE TEAM
बीते शुक्रवार को देश के सरपंचों से विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना तथा ई ग्राम स्वराज ऍप का उद्घाटन किया.
इस संबंध में प्रधानमंत्री ने बताया कि गांव की आधारिक संरचना को मजबूत बनाने के लिए यह योजना बहुत ही कारगर होगी. वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी महामारी का भी दुनिया को सामना करना पड़ेगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं था.
लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही लोगों को अपना ग्राम याद आया और ये सीधे अपनी जड़ों की ओर भागे, आज अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्र सशक्त होते तो जिस प्रकार की भुखमरी की समस्या सामने आई है, उसका मुकाबला करने में हम और ताकत के साथ लगे होते.
#eGramSwaraj is a step towards complete digitization of villages and will maintain all records of all developmental activities of villages and will be accessible on mobile phones: PM @narendramodi during a video conference with Sarpanches today https://t.co/WY1iZYpC5R
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) April 24, 2020
ग्रामीणवासी इस प्रकार से ले सकते हैं लाभ-
- E-GRAM SWARAJ- इस ऍप के द्वारा सरकार के द्वारा जनकल्याण हेतु चलाई जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी और किस योजना पर कितना फण्ड जारी किया गया है तथा कितना धन खर्च हुआ है का सम्पूर्ण ब्यौरा प्राप्त किया जा सकेगा यह पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कारगर ऍप्लिकेशन सिद्ध होगा.
- SWAMITVA YOJNA- इसके द्वारा ग्रामवासी अनेक प्रकार से लाभान्वित हो सकते हैं मसलन- शहरों की तरह गांव के लोगों को भी ऋण आसानी से मुहैया होने के साथ ही साथ गांव को लेकर योजनाओं का ख़ाका तैयार करने के अतिरिक्त सम्पत्ति संबंधी उपजे विवाद तथा झगड़े को निपटाने में मदद मिलेगी.
This is the need of Rural India.#SwamitvaYojna #EGramSwaraj https://t.co/HyxjweZXWy
— Ashish Lilhare (@_ashishlilhare) April 24, 2020