गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘स्वामित्व योजना’ का किया उद्घाटन


BY-THE FIRE TEAM


बीते शुक्रवार को देश के सरपंचों से विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना तथा ई ग्राम स्वराज ऍप का उद्घाटन किया.

इस संबंध में प्रधानमंत्री ने बताया कि गांव की आधारिक संरचना को मजबूत बनाने के लिए यह योजना बहुत ही कारगर होगी. वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी महामारी का भी दुनिया को सामना करना पड़ेगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं था.

लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही लोगों को अपना ग्राम याद आया और ये सीधे अपनी जड़ों की ओर भागे, आज अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्र सशक्त होते तो जिस प्रकार की भुखमरी की समस्या सामने आई है, उसका मुकाबला करने में हम और ताकत के साथ लगे होते.

 

ग्रामीणवासी इस प्रकार से ले सकते हैं लाभ-

  1. E-GRAM SWARAJ- इस ऍप के द्वारा सरकार के द्वारा जनकल्याण हेतु चलाई जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी और किस योजना पर कितना फण्ड जारी किया गया है तथा कितना धन खर्च हुआ है का सम्पूर्ण ब्यौरा प्राप्त किया जा सकेगा यह पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कारगर ऍप्लिकेशन सिद्ध होगा.
  2. SWAMITVA YOJNA- इसके द्वारा ग्रामवासी अनेक प्रकार से लाभान्वित हो सकते हैं मसलन- शहरों की तरह गांव के लोगों को भी ऋण आसानी से मुहैया होने के साथ ही साथ गांव को लेकर योजनाओं का ख़ाका तैयार करने के अतिरिक्त सम्पत्ति संबंधी उपजे विवाद तथा झगड़े को निपटाने में मदद मिलेगी.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!