सानिया मिर्जा ने सोशल मिडिया पर शहीदों के प्रति व्यक्त किया श्रद्धांजलि


BY-THE FIRE TEAM


एक तरफ जहाँ पूरा देश कश्मीर के पुलवामा में घटी एक आतंकी घटना जिसमें ४० से अधिक जवान शहीद हो गए हैं, इससे पूरा देश आहत है और अपने-अपने ढंग से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जिसमें फ़िल्मी हस्तियों से लेकर खेल जगत शामिल है, यहाँ एक पोस्ट जो टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया है उस पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है-

आखिर सानिया ने क्या कहा ?

40 जवानों की शहादत पर काफी देर से सानिया ने पोस्ट नहीं की थी। लेकिन उन्होंने काफी देर से एक पोस्ट करके लिखा- “उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी देशभक्ति जाहिर करने की जरूरत नहीं है। इस हमले से जितना देश दुखी है, वो भी उतनी ही दुखी हैं।”

सानिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ये पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो ये सोचते हैं कि सेलेब्रिटी होने के नाते हमें खुद की देशभक्ति साबित करने के लिए हमले की निंदा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर करनी चाहिए… क्यों?

क्योंकि हम सेलेब्रिटी हैं और आप एक कुंठित व्यक्ति हैं, जो अपना गुस्सा कहीं और निकालने के लिए और नफरत फैलाने के लिए एक मौके को ढूंढता है?

सानिया ने कहा किमुझे किसी अटैक की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की जरूरत नहीं है और न ही यह जरूरत कि मैं कहीं छत पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर चिल्लाऊं कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं।

उन्होंने लिखा कि कोई भी व्यक्ति जो सही दिमाग से है वह आतंकवाद के खिलाफ ही होगा और अगर वे नहीं है, तो यह समस्या है! मैं अपने देश के लिए खेलती हूं।

इसके लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही मैं अपने देश की सेवा करती हूं। मैं इस दुख की घड़ी में सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी हूं। मेरा दिल उनके लिए बाहर आता है और वे ही सच्चे हीरो हैं, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं।

पुलवामा हमले की निंदा करते हुए उन्होंने लिखा, 14 फरवरी हमारे देश के लिए एक काला दिन था और में उम्मीद करती हूं कि हमारे देश को फिर कभी ऐसा कोई दिन देखने को न मिले।

किसी भी स्तर पर कितनी भी संवेदना इसे बेहतर नहीं बना सकती। यह दिन भूला नहीं जा सकता और न ही इसके गुनाहगारों को माफ किया जा सकता है।

लेकिन हां मैं अब भी शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और आपको भी नफरत फैलाने के बजाए ऐसा ही करना चाहिए।
सानिया ने लिखा, गुस्सा अच्छा होता है अगर उसे कहीं सही जगह पर लगाया जाए।

दूसरे लोगों को ट्रोल करने से आपको कुछ नहीं मिल रहा। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कहीं कोई जगह नहीं है और न ही कभी होगी।

मिर्जा ने लिखा, आप भी देश सेवा के लिए कोई रास्ता चुनिए बजाए कि कहीं बैठकर आप सिर्फ सिलेब्रिटीज को जज करें। आप भी अपना थोड़ा बहुत काम कीजिए और हम भी अपने हिस्से का थोड़-बहुत कर रहे हैं सोशल मीडिया पर बिना कुछ बताए। हां यह भी एक बात है।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!