लॉकडाउन के चलते गिरती अर्थवयवस्था में ‘द हिन्दू’ समाचार पत्र ने अपने मुंबई ब्यूरो से 20 पत्रकारों को नौकरी से निकाला

देश में कोरोना महामारी कारण हुए लॉकडाउन से अनेक औद्योगिक फैक्ट्रियों के बंद होने से आर्थिक संरचना चरमरा गई है.

ऐसे में बहुत से संस्थानों ने अपने ऊपर पड़ने वाले आर्थिक भार को कम करने के उद्देश्य से न केवल कर्मचारियों की छँटनी कर रही हैं बल्कि न्यूनतम मानव संसाधन के द्वारा अपना कार्य पूरा करने में लिप्त हैं.

इसी क्रम में ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि द हिन्दू समाचार पत्र जैसे बड़े मीडिया घराने ने भी आर्थिक भार को कम करते हुए अपने मुंबई ब्यूरो से 20 पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया है.

इस विषय में समाचार पत्र के एचआर विभाग ने बताया है कि हालाँकि ऐसा किये जाने से पूर्व सभी पत्रकारों और सम्पादकों को औपचारिक रूप से टर्मिनेशन लेटर भेज कर एक सूचना जारी की गई थी कि वे स्वतः अपना वेतन और अन्य भत्ते लेकर त्यागपत्र दे दें.

बावजूद इसके प्रेस काउंसिल ने स्वतः इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों के हित में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब माँगा है.

https://twitter.com/Ad_meliora3/status/1275833622050697216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1275833622050697216%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAd_meliora32Fstatus2F1275833622050697216widget%3DTweet

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!