BY-THE FIRE TEAM
ट्रेन के जनरल टिकट को बुक करना अब और भी हुआ आसान इस ऐप के माध्यम से
क्या आप ट्रेन के टिकट के लिए लम्बी लाइनों में घंटों खड़े रहते हैं जिसके कारण आप अनावश्यक कई तरह की समस्याओं से जूझते रहते हैं तो आपको रेलवे दे रहा है खुशखबरी.
जी हाँ, अब आपकी चिंता हुई छूमंतर. अभी तक आप टिकट प्राप्त करने के लिए IRCTC की ऐप का प्रयोग करते थे किन्तु भारतीय रेल ने ऐसा भी ऐप शुरू किया है,
●Unreserved Ticket Booking through UTS on Mobile app in East Central Railway.●
अब मोबाइल पर ही अनारक्षित टिकट बुक करें और टिकट काउंटर पर लंबी लाइनों से पाएं छुटकारा। पूर्व मध्य रेल के प्रत्येक स्टेशन के लिए यह टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध है।
#GoDigital #GoPaperless pic.twitter.com/SzcFBsxNgf
— DRM Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division (@DRM_DDU) July 25, 2019
जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से जनरल टिकट को बुक करके अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं. इसके लिए महज आपको अपने फोन में UTS (अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) नाम की ऐप को डाउनलोड करना होगा.
इसके द्वारा ट्रेन में यात्रा के दौरान आप टिकट ले सकते हैं तथा अगर कोई टीटीई आपसे टिकट माँगता है तो आप उसे अपने फोन में ही दिखा भी सकते हैं.
अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम के द्वारा टिकट बुक करने के दो विकल्प हैं जिनमें एक है- पेपरलेस और दुसरा- प्रिंटेड. इन दोनों टिकटों के लिए नियम अलग-अलग हैं,
क्योंकि अगर आप अपने स्टेशन से दो किलोमीटर की दुरी पर हैं तो आप पेपरलेस टिकट को बुक कीजिए जबकि दूसरे विकल्प को अधिक दुरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालाँकि इसके लिए आपको टिकट प्रिंट कराना जरूरी है क्योंकि इसके बिना यह मान्य नहीं होगा.
इस ऐप से आप जनरल टिकट को निरस्त भी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त सीजन टिकटों का रिन्यूअल भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है.