BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के अनुसार दुनिया और देश की सरकारों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपने नागरिकों को राहत दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं अब चाहें लोगों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का मामला हो,
अथवा दैनिक जीवन की खाद्य सामग्री के अतिरिक्त उनको इलाज मुहैया कराना आदि. इसी क्रम में नागरिकों को पैसे निकालने में कोई असुविधा न हो इसके लिए अब खाताधारकों को यह रियायत दी गई है कि वे अपने खाते में न्यनतम राशि रखने की बाध्यता से मुक्त होंगे.
इसके अतिरिक्त उन्हें किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने में लगने वाले शुल्क में भी छूट दी गई है. इस संबंध में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत राहत भरा है.
Bank transcation made covinianted for public. By Nirmala Sitaraman, Finance Minister Plan-Invest-Grow Saloni Investments pic.twitter.com/j7liq4G53N
— Saloni Investments (@SaloniInvestme1) March 24, 2020
हालाँकि खाताधारकों को इस सुविधा का लाभ केवल 30 जून तक ही मिल पायेगा. इस विषय में सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा है कि- “इस समय यह छूट केवल तीन महीनों के लिए ही जारी किये गए हैं यद्यपि आने वाले वक्त में स्थिति के अनुसार निर्णय लिए जायेंगे.”
Income tax-GST return filing deadline extended till June 30: Sitaraman
(Representative) Gandhinagar, Mar 24, 2020, Tuesday
The Center has extended the Finance Minister Nirmala Sitaram to June 30 to file income tax returns and Goods and Services Tax ret… https://t.co/gTr16qh3Uv pic.twitter.com/9W957wOZQj
— 24×7 Breaking NEWS (@24x7Breaking) March 25, 2020