कोरोनावायरस का बाबा बताकर ताबीज के जरिए इलाज करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार


BY-THE FIRE TEAM


दुनिया में भारत सहित 62 देशों को अपनी चपेट में लेने वाला और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया कोरोनावायरस का इलाज अब टोटका के माध्यम से भी संभव बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसे ही एक बाबा अहमद सिद्दीकी को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है जो ताबीज बेचने का कार्य करता है.

बकायदे उसने अपनी दुकान पर एक बोर्ड लगाकर यह दावा किया था कि यदि उसके द्वारा दी गई ताबीज को कोई भी व्यक्ति मात्र 11 रूपये ताबीज की हदिया (मूल्य) चुकाकर अपने पास रखता है,

तो वह स्वयं को इस वायरस के प्रकोप से बचा सकता है. आपको बताते चलें कि खुद को कोरोना वाला बाबा कहने वाला अहमद सिद्दीकी ने बताया था कि-ऐसा कोई व्यक्ति जो मास्क नहीं खरीद सकता वह केवल ताबीज खरीदकर वायरस के इन्फेक्शन से अपने को सुरक्षित कर सकता है.

वायरस के सम्बन्ध में ध्यान वाला तथ्य यह है कि अभी तक इसका कोई सटीक इलाज नहीं ढूँढा जा सका है किन्तु इतना जरूर है कि कुछ सावधानियाँ जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर जाना, लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करना, खाँसने, छींकने वाले लोगों से एक मीटर की दुरी रखना आदि से खुद को बचाना ही उपाय है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!