ईरान की क्रांति देश के लिये विफलता लाई : ट्रंप


BY-THE FIRE TEAM


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की क्रांति के सम्बन्ध में कहा है कि चार दशक पहले ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति देश के लिये पूरी तरह विफल साबित हुई है।

गौरतलब है कि ईरानी क्रांति की सालगिरह पर किये गए ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ”भ्रष्टाचार के 40 साल। दमन के 40 साल। आतंक के 40 साल। ईरान में शासन ने 40 साल की सिर्फ विफलता दी है।

उन्होंने कहा, ”लंबे समय से कष्ट भुगत रही ईरान की जनता कहीं अधिक उज्ज्वल भविष्य की हकदार है।

आपको बता दें कि इससे पहले ट्रंप के मुख्य विदेश नीति सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्वीट करके इसी तरह का बयान जारी किया, ”ये विफलताओं के 40 साल हैं।

अब ईरानी शासन पर निर्भर करता है कि वह अपने व्यवहार को बदले और अंतत: ईरान के लोगों पर यह निर्भर है कि वे अपने देश की दिशा को तय करें।

बोल्टन ने कहा, ”वाशिंगटन ईरान की जनता की इच्छाओं का समर्थन करेगा और इस बात को सुनिश्चित करने के लिये उनके साथ खड़ा होगा कि उनकी आवाज सुनी जाए।

गौरतलब है कि 1979 में ईरान में हुई क्रांति का जश्न मनाने के लिये तेहरान में बड़ी तादाद में लोग जुटे थे। इस क्रांति के जरिये मुस्लिम नेता अयातुल्ला खुमैनी ने

सदियों पुराने शाही शासन का अंत कर दिया था। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरानियों से कहा कि उन्हें वाशिंगटन की ‘साजिश’ का प्रतिरोध करना चाहिये।

अमेरिका और ईरान के बीच 1980 से कूटनीतिक संबंध नहीं है। ट्रंप ने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को बंद करने के लिये उसके साथ हुए अंतरराष्ट्रीय समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!