BY-THE FIRE TEAM
प्रधानमंत्री को लेकर आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि देश में कई घोटाले चल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि चौकीदार चोर बन गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शिवसेना की बढ़ती बेचैनी के बीच पार्टी प्रमुख का यह बयान आया है। गौरतलब है कि ऐसा बयान पहले कांग्रेस की ओर से आता रहा है।
ठाकरे ने रक्षा और कृषि क्षेत्र में घोटाले का जिक्र करने के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये लाने जैसी अन्य परियोजनाओं का भी उल्लेख करते हुए उन्हें जुमला करार दिया।
Udhav Thakre is quick learner..He just made the statement to negotiate well in seat share..@sanjaynirupam Sir You should knw ,hw Shiv Sena play and enjoy Govt alliance..
But knw every one knw his double face… https://t.co/oQrvuZd9Ou— Gouhar Nasir (@NasirGouhar) December 24, 2018
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एक ऐसी कंपनी को ठेका दे दिया गया जिसे कोई अनुभव ही नहीं था। उनका इशारा राफेल घोटाले में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट कांट्रेक्ट दिए जाने की तरफ था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश के सैनिकों का वेतन बढ़ाने की जरूरत है, जिसे तो सरकार देती नहीं है, लेकिन हथियार और रक्षा उपकरण खरीदने में घोटाले खूब हो रहे हैं।
Shiv Sena Chief, Uddhav Thackeray: A company which had no experience was given a contract (#RafaleDeal). Soldiers of our country need a pay hike which you don't give, but you do scams in purchase of arms and ammunition. (file pic) pic.twitter.com/ndWyLWA0C6
— ANI (@ANI) December 24, 2018
ठाकरे ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण समेत कई मसलों को लेकर भाजपा पर हमला बोला। सोलापुर जिले के पंढरपुर में बहुप्रतीक्षित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी भाजपा की आलोचना की।