फर्रुखाबाद: शोहदों से तंग आकर छात्रा ने गंगा नदी में कूदकर की आत्महत्या


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त सुचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवती के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आये दिन छेड-खानी से भयभीत यहां

एक छात्रा सुसाइड नोट लिख घर से कहीं चली गई। परिजनों के बहुत खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि-

कुछ शोहदे उसे रास्ते में बहुत परेशान करते थे। पिता ने बेटी के लिखे पत्र के हवाले से बताया कि उसे परेशान करने वाले शोहदों की हद इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि- बम फेंकने की भी बात करने लगे थे।

4-5 लडको में एक ज्यादा ही बकवास करता था। बेटी ने घर पर इसलिए किसी को बताना जरूरी नहीं समझा कि वह बहुत डेंजर थे।”

इस पूरे मामले में एएसपी त्रिभुवन सिंह ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन पीड़ितों को दिया है।

‘आत्महत्या करने गंगा नदी जा रही हूं’ :

जानकारी के अनुसार, कोतवाली फर्रूखाबाद लालगेट निवासी राविया के पिता चांद ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह 7 बजे अपने छोटे भाई के साथ कोचिंग के लिये गई थी।

वह रोज 8 बजे तक घर आ जाती थी। मगर, आज उसने मोबाइल से घर पर फोन करके बताया कि मैं आत्महत्या करने गंगा नदी जा रही हूं। मेरे स्कूल बैग में कुछ रखा है, उसे देख लेना।”

आवारा लड़के बहुत परेशान करते थे :

पिता ने आगे बताया कि जब उन्होंने घर पर बेटी का बैग चेक किया तो उसके अंदर एक पत्र मिला। जिसमें बेटी ने लिखा था कि कुछ आवारा लड़के उसे बहुत परेशान करते हैं। उनकी बदतमीजी से भयभीत हो वह यह कदम उठा रही है।”

‘अम्मी माफ कर देना’ :

पिता ने आगे बताया कि, बेटी का यह पत्र मिलते मैंने उसको ढूंढने का बहुत प्रयास किया, मगर वह नहीं मिली। उन्होंने पुलिस को वह सुसाइड नोट भी दिखाया।

जिसमें बेटी ने लिखा- अम्मी माफ कर देना। आज हम कोचिंग नहीं जा रहे, बल्कि गंगा में कूदने जा रहे हैं। हमने आप लोगों को अपनी परेशानी बताने की बहुत कोशिश की।

आप लोग पता नहीं क्या एक्शन लेते। रोड़ पर कुछ आवारा लड़कों ने मेरे साथ बदतमीजी की, वह परेशान करते रहते हैं। धमकी भी देते थे कि मेरे साथ चलो वरना उठा ले जायेंगे।”

प्राप्त सुचना के अनुसार आकर उसको प्रदेश की यह घटना योगी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे एंटी रोमियो दल तथा पुलिसिंग की पोल खुलती नजर आ रही है।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!