बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में खीरा बेचने से उपजे विवाद में किसान की हुई हत्या

BY-THE FIRE TEAM

देश में लगातार जारी लॉकडाउन ने जहाँ एक तरफ लोगों का जीवन दूभर कर दिया है वहीं मजदूरों, कामगारों का दूरदराज के राज्यों से पैदल ही अपने गांव के लिए निकलना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर भी बनता जा रहा है.

इस विषम परिस्थिति में खीरा बेचने को लेकर कुछ लोगों में विवाद होने की खबर मिली है और इसके कारण एक किसान की हत्या हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है.

आपको बता दें कि मकोलिया गांव में रफीक उल्लाह और कयूम ने अपने-अपने खेतों में खीरा बो रखा है तथा इसकी वे बिक्री करते हैं. ज्ञात सूत्रों ने बताया है कि रफीक उल्लाह ठेले पर रखकर खीरों की बिक्री कर रहा था

तभी कयूम ने इन ग्राहकों को जबर्दश्ती अपनी तरफ बुलाना शुरू कर दिया. ऐसे में रफीक उल्लाह ने जब इसका विरोध किया तो कयूम अपने परिजनों को लेकर लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.

इस झगड़े में रफीकुलाह और उसके तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, हालांकि चोट गंभीर होने की वजह से रफीकुलाह की मौत हो गई है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

इस दुखद घटना के बाद मृतक के पुत्र जुबैर की तहरीर पर कयूम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!