बिजली विभाग के कर्मचारी हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने को हुए मजबुर: बाँदा


BY-THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही कभी प्रयागराज में कुम्भ मेले के आयोजन के नाम पर तो कभी दिवाली के अवसर पर दीपक जलाकर गिनीज बुक में अपना नामाँकन दर्ज करा ले

किन्तु जनता के द्वारा दिए गए खून पसीने की कमाई को टैक्स के रूप में वसूल करके करोड़ों रूपयों को पानी की तरह बहाने वाली इस सरकार के बाँदा जनपद के

बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कार्यालय की जर्जर छत से इतने डरे हुए हैं कि वे हेलमेट पहनकर अपनी ड्यूटी करने के लिए विवश हैं. लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है,

ऐसा लगता है किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही सरकारी तंत्र की नींद भंग होगी.

वहाँ के एक कर्मचारी से बात होने पर पता चला कि जब वह दो वर्षों पूर्व यहाँ नौकरी करने आया था तब भी हालत ऐसी ही थी. यद्यपि कि भवन की खराब हालत की शिकायत

अधिकारियों से कई बार की गई किन्तु किसी ने भी न तो कोई एक्शन लिया और न ही कोई दिलचस्पी दिखाई. इस हरकत से आप सिस्टम की सक्रियता का अनुमान लगा सकते हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जब इन बिल्डिंगों की तस्वीरें वायरल हुई तब जाकर अधिकारी अपनी कुम्भकर्णी नींद से जगे हैं. इस हरकत से आप सिस्टम की सक्रियता का अनुमान लगा सकते हैं.

इस मुद्दे को लेकर लोगों ने अनेक प्रतिक्रिया सोशल वेबसाइटों पर व्यक्त किया है. जैसे-यह सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही का सूचक है जो किसी भावी दुर्घटना के इंतजार में है.

साथ ही इसे लोककल्याण के अनुरूप नहीं माना जा सकता है, आदि.

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!