BY-THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक प्रेमी के परिजनों के शादी से इंकार कर देने पर प्रेमिका खुद 23 बारातियों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई।
लेकिन प्रेमी के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। फिर क्या था शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने वहीं आत्मदाह करने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात बढ़ती देख ग्रामीण एकत्र हो गए।
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, मामला यूपी के फतेहपुर जिले के धाता इलाके का है। धाता कस्बा निवासी मोहनलाल का बेटा सुनील और कौशांबी जिले
के निखोदा गांव निवासी देशराज की बेटी नीलम का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के परिजनों ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी सुनील के परिजनों ने साफ मना कर दिया।
सोमवार को प्रेमिका नीलम दो दर्जन लोगों के साथ धाता मोहनलाल के दरवाजे पर पहुंच गई और शादी न करने पर वहीं आत्मदाह कर लेने की धमकी दी।
बात बढ़ती देख ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद पंचायत बैठाई गई । गौरतलब है कि धाता प्रधान वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की राय पर प्रेमी के साथ प्रेमिका की शादी रचाने का सुझाव दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में शादी के जोड़े की व्यवस्था कर समीप स्थित मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच फेरे की व्यवस्था की गई। फेरे लेने के बाद प्रेमी के परिजन दूल्हा-दुल्हन को घर ले गए।