BY-THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले,2019 में कई ऐसी चीजें हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. देश-दुनिया से करोड़ों लोग कुंभ मेले में आ रहे हैं.
साधु-संतों से लेकर प्रयागराज की खूबसूरती देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. लोगों का ध्यान एक बाबा ने खींचा हुआ है. श्री महंत राम कृष्ण दास त्यागीजी महाराज को ‘मचान वाले बाबा’ भी कहा जाता है.
मचान वाले बाबा अलग तरीके से साधना करते हैं. उनका दावा है कि उन्होंने 1975 से अब तक जमीन पर पांव नहीं रखा है. वो बहुत कम ही जमीन पर पांव रखते हैं.
‘मचान वाले बाबा’ ज्यादातर समय जमीन के ऊपर ही रहते हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं मचान के ऊपर से ही लोगों को आशीर्वाद देता हूं और उनका अभिवादन स्वीकार करता हूं.’
उनका पंडाल 24 घंटे खुला रहता है और हर रोज करीब 5,000 लोग उनके दर्शन करने के लिए आते हैं. उनका पंडाल सभी के लिए खुला रहता है.
वो तीर्थयात्रियों की चिकित्सा भी करते हैं. किसी की य तबियत खराब हो जाए तो वो ठीक करते हैं. उनका पंडाल इतना बड़ा है कि 5 हजार लोग ठहर सकते हैं. वो तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं.
कुंभ मेले में कई ऐसे साधु-संत हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुंभ मेले में करीब 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. दुनिया का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
Dear Missionaries, see here… we didn't give any book or money to convert the people forcefully…
Hinduism is beyond your imagination… #KumbhMela pic.twitter.com/CUQbuhMplx
— KY (@kyyadhu) January 20, 2019
पूरी दुनिया में अपनी आध्यात्मिकता और विलक्षणता के लिए प्रसिद्ध है. 55 दिन का कुंभ मेला पिछले मंगलवार से शुरू हुआ है जो 4 मार्च तक चलेगा.
कुंभ के लिए योगी सरकार ने 4,200 करोड़ रुपये आबंटित किए हैं और अब उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के खजाने में इससे 1,200 अरब रुपये का राजस्व आ सकता है.