BY-THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के डीजीपी सदैव अपनी पुलिस की कार्यनीतियों को लेकर हिदायत देते रहते हैं किन्तु ऐसा लगता है कि उनके मातहत उनकी बातों को नजरअंदाज करके निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा देते हैं.
यही वजह है कि पुलिस महकमा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरता रहता है, मिली सुचना के मुताबिक अबकी बार प्रयागराज जनपद के थाना कौंधियारा में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों
के बीच घुस के पैसे के बटवारे को लेकर विवाद छिड़ा तो इसने लाठी-डंडों को चलाने के लिए विवश कर दिया. इस घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अतुल शर्मा ने दोषी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया है.
#WATCH Two policemen fight with each other allegedly over a bribe, in Prayagraj. Ashutosh Mishra, SP Crime, says “The incident took place day before yesterday. Both the policemen have been suspended. Investigation underway." pic.twitter.com/d83DItRTPf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2019
तथा घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए एसपी क्राइम को जाँच का आदेश दे दिया है. घटना के विषय में पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिली है उसके अनुसार हेड कांस्टेबल रामनरेश की पोस्टिंग कौंधियारा थाना में ही नियुक्त
सब इनसपेक्टर आशीष सिंह के मध्य कहासुनी हो गई, जिसके कुछ सेकेंड बाद ही आशीष सिंह लाठी निकालकर रामनरेश की पिटाई शुरू कर देते हैं. हालाँकि उनके हमराही बीच में बचाव का कार्य भी करना प्रारम्भ कर देते हैं
तथा मारपीट की इस घटना को रोकने की भी कोशिश करते दिखते हैं.
आपको बता दें की घटना का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की जा रही है.