मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में शिक्षा को लेकर सिलेबस के स्तर पर ‘उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद’ ने बदलाव लाने का फैसला किया है.
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में आने वाले शैक्षिक सत्र 2021-22 से ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ (NCERT) की पाठ्य पुस्तकों को चरणबद्ध तरीके से छात्रों को पढ़ाया जाएगा.
इसके पीछे मुख्य वजह राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे शैक्षणिक कोर्स में एकरूपता लाना है. इस विषय में यूपी के शिक्षा राज्य- मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया है कि-
“पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक एनसीईआरटी की किताबों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिक और उच्च प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.”