चूहों के कारण बैंक में बजा चोरी का अलार्म

BYTHE FIRE TEAM

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अजीब घटना सामने आई है।

यहां एक बैंक में अचानक चोरी का अलार्म बजने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

दरसल सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी थी और सभी बैंक बंद थे। परंतु शामली जिले के इंडियन बैंक की एक शाखा में अचानक अलार्म बजने से लोग सकते में आ गए।

हुआ यूं कि यहां कोई चोर नहीं बल्कि चूहों की वजह से यह अलार्म बजा था।

दरसल जब अधिकारियों ने बैंक में जाकर चेक किया तो बैंक के अंदर जहां पर अलार्म प्रणाली लगी हुई थी। वहाँ उनको चूहों के अलावा कुछ नहीं मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शाखा प्रबंधक और पुलिस को इसकी सूचना दी जो घटना स्थल पर पहुंचे थे। परंतु अलार्म प्रणाली के नजदीक कुछ चूहों को छोड़कर बैंक में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ऐसा माना जा रहा है कि इन चूहों के कारण ही चोरी से संबंधित जो अलार्म प्रणाली लगाई गई है वह चालू हो गई होगी।

बहरहाल शाखा प्रबंधक के अनुसार बैंक में नुकसान होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

source-PTI

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!