BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के अनुसार उर्जित पटेल ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. रिज़र्व बैंक के वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है,
“निजी वजहों से मैंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है. पिछले कई वर्षों से भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात रही है.
पिछले कुछ वर्षों में रिज़र्व बैंक कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सहयोग बेहद अहम रहा. मैं इस मौके पर अपने सहयोगियों और रिज़र्व बैंक के डायरेक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ.”
हालाँकि अपने इस्तीफे को लेकर ७ नवम्बर को ही पटेल ने ऐसी आशंका जताई थी जिसको ट्वीट के रूप में बीएस ने छापा था-
#GovtVsRBI : Investors and traders warn that if Patel quits it will create uncertainty and undermine India's already-weak financial market. https://t.co/7yuLRv8Ruc
— Business Standard (@bsindia) November 7, 2018
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मोदी सरकार और गवर्नर उर्जित पटेल के बीच मनमुटाव की ख़बरें भी आ रही थीं. कहा जा रहा था कि –
सरकार ने आरबीआई एक्ट के सेक्शन-7 के भीतर अपने विशेषाधिकार को लागू कर दिया है. इसे रिज़र्व बैंक की स्वायत्ता में हस्तक्षेप माना गया था.
कौन हैं उर्जित पटेल ?
उर्जित रविंद्र पटेल, एक भारतीय अर्थशास्त्री, जो वर्तमान में २०१६ के सितम्बर के बाद से रघुराम राजन की सेवानिवृत्ति के पश्चात् इन्होंने यह पद ग्रहण किया।
उन्होने एक भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में, वह मौद्रिक नीति, आर्थिक नीति अनुसंधान, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन देखा, जमा बीमा, संचार और सूचना का अधिकार में काम किया।
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पटेल ४ सितंबर २०१६ को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पूर्व 14 जनवरी 2013 से वे उप-गवर्नर के पद पर कार्यरत थे।