BY-THE FIRE TEAM
आज कोरोना वायरस के कारण दुनिया में फैले महामारी से बचने के लिए एक तरफ जहाँ लॉकडाउन घोषित किया गया है वहीं दूसरी ओर अनेक समाजसेवी, अभिनेता, दानदाता, उद्योगपति आदि
अपने-अपने क्षमता के अनुसार लोगों को खाने-पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त जनजागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं ताकि लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
इसी क्रम में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री विद्या बालन ने कोरोना मरीजों का इलाज करने तथा उनकी जाँच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों-डॉक्टर्स, नर्सेज और वार्डबॉय (कोरोना योद्धा के रूप में चर्चित हैं ) के लिए एक हजार पीपीई किट्स देने का एलान किया है.
#VidyaBalan requests Citizens to Donate #PPE for the betterment of the Nation! #IndiaFightsCoronavirus #COVID19 @vidya_balan https://t.co/uEebTUrETD
— Box Office Income (@BOIncome) April 25, 2020
इसके अतिरिक्त विद्या बालन ने ऐसे लोगों से अपील भी किया कि जो भी व्यक्ति उनकी इस जनकल्याणी मुहीम में साथ देंगे तो वह उनसे दो मिनट की बात वीडियो कॉलिंग के जरिये करेंगी.
इस विषय में विद्या बालन ने कहा कि कोरोना योद्धा ही वायरस के विरुद्ध लड़ने के लिए पहली पंक्ति खड़े हैं अतः इनकी सुरक्षा को वरीयता दी जानी अनिवार्य है, क्योंकि यदि इनमें से एक भी संक्रमित होता है तो इनका पुरा समूह जिनमें 7-8 सदस्य होते हैं वे सीधे तौर पर प्रभावित हो जाते हैं.
आपको बताते चलें कि विद्या बालन जिनका जन्म 1 जनवरी 1979 को हुआ था, हिंदी सिनेमा जगत की एक मशहूर शख्सियत हैं जिन्होंने अनेक सुपरहिट्स फिल्में जैसे-लगे रहो मुन्ना भाई, डर्टी पिक्चर्स, कहानी, भालो थेको, मिशन मंगल आदि दिया है.
इन्होंने महिला प्रधान भूमिका वाली फिल्मों में महिलाओं का बहुत ही भिन्न चरित्र फिल्म पर्दे पर उतारकर कई अवार्ड्स को जीता है. रेडियो जॉकी के रूप में भी तुम्हारी सुलु की भूमिका में कार्य किया है.