अपराध का पर्याय, गैंगेस्टर विकास दुबे कानपुर टोल प्लाजा से पहले पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

देश के पाँच राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे अपराध का पर्याय कानपूर शूट आउट का मुख्य अभियुक्त गैंगेस्टर विकास दुबे जिस पर दस पुलिस कर्मियों की हत्या का दोष था

अंततः जब उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस (एसटीएफ) द्वारा उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन से कानपुर ले जाया जा रहा था

तभी अचानक कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर पहले पुलिस की गाड़ी पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें विकास दुबे भी सवार था और वह भागने का प्रयास करने लगा इस जवाबी कार्याही में STF ने उसे मार गिराया.

आपको यहाँ बताते चलें कि विकास दुबे पर 60 से अधिक संगीन जुर्म के मामले दर्ज हैं जिनमें पचास से अधिक हत्या, हत्या का प्रयास लूट, धमकी, अपहरण आदि के केसेज चल रहे थे,

कानपुर के बिकरू गांव में इसके छिपे होने की खबर पर पिछले हफ्ते दबिश देने गई पुलिस टीम जिसमें कांस्टेबल सहित एक एसओ और सीओ भी शामिल थे उनपर इसने अपने गुर्गों से एके 47 द्वारा नियोजित ढंग से हमला करा दिया.

इस घटना में दस पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पांच लाख का इनाम घोषित करके जगह-जगह इसके पोस्टर लगाकर चालीस से अधिक टीमों का गठन करके इसको ढूंढ रही थी.

इस दरमियान विकास के कई सहयोगियों जो अनेक वांछित वारदातों में संलिप्त थे, को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया केवल यही हर जगह से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था.

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!