विशाखापट्नम के प्लान्ट से लिक हुई जहरीली गैस से 3 लोगों की मृत्यु, सैकड़ों लोग हुए बीमार

BY-THE FIRE TEAM

  • देश में अभी कोरोना वायरस का कहर चल ही रहा था कि एक और प्रकोप से लोगों को भुगतना पड़ रहा है

मिली जानकारी के अनुसार आँध्र प्रदेश के विशाखापट्नम के आरएसपुरम गांव के एलजी पॉलीमर इन्डस्ट्री प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव की सूचना आई है.

इस गैस का नाम एस्टैरिन है जो सीधे हमारे सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है यही वजह है कि जो लोग इसकी चपेट में आये हैं उनको आँखों की जलन, साँस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गैस का प्रभाव इतना शक्तिशाली था कि लोग सड़कों के अलावा अपने घरों में भी बेहोश होने लगे जैसे तैसे प्रशासन हरकत में आकर फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस की वयवस्था कराकर ल्प्गों को अस्पतालों में भर्ती कर रहा है.

हालांकि गैस के लीकेज होने की वास्तविकता का पता अभी नहीं चल सका है किन्तु इसकी छानबीन जारी है. जहाँ तक लोगों के हताहत होने की खबर है उसके अंतर्गत 3 से अधिक लोगों के मृत्यु होने तथा सैकड़ों लोगों के बीमार होने की सूचना है.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!