BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व वित्तमंत्री तथा आईएनएक्स मीडिया घोटाले के दोषी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कई सवाल दागे.
उन्होंने कहा कि- वर्तमान राजनीतिक पार्टी बीजेपी जो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही है, आम जनता की भलाई के लिए क्या कर रही है?
मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ये ट्वीट करने के लिए कहा है : –
आप सभी का समर्थन के लिए शुक्रिया। मुझे कहना होगा कि मैं गरीब लोगों (जिनसे मुझे पिछले कुछ दिनों में मिलने और बातचीत करने का मौका मिला है) की न्याय और अन्याय के बीच अंतर करने की क्षमता से चकित हूं।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 11, 2019
आपको बताते चलें कि पूर्व वित्तमंत्री अभी जेल में बंद हैं और वहीँ से उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से यह पूछा है. उनका कहना है कि- ‘सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
मै कहना चाहता हूँ कि न्याय और अन्याय के बीच अंतर करने की गरीब लोगों की क्षमता से हैरान हो गया हूँ. मुझे कुछ दिनों पहले उनसे मिलने और बात करने का मौका मिला.
मुझे अर्थव्यवस्था की बहुत चिंता है, क्योंकि गरीब लोग बहुत बुरी तरह प्रभावित हैं. कम आय, कम नौकरियाँ, कम निवेश, कम व्यापार से गरीब और मध्यम लोग बुरी तरह से प्रभावित होते हैं.
#Alert – Former Finance Minister @PChidambaram_IN expresses his concern on the economy in a tweet shared by his family on his behalf. pic.twitter.com/rcXIvzypgG
— News18 (@CNNnews18) September 11, 2019
पी चिदंबरम का यह सवाल बड़ा ही स्वाभाविक है क्योंकि अभी विगत दिनों में सरकार की कार्यप्रणाली की जो रिपोर्ट आई है, उसमें देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत पर पहुँच चुकी है.
Like Our Page On Facebook Click Here