BY-THE FIRE TEAM
राजनीति हो या फिल्म अथवा शासन, प्रशासन सभी जगह महिलाओं ने अपने ऊपर होने वाले यौन शोषण का खुलासा करना शुरू कर दिया है.
दरअसल इन महिलाओं को सोशल नेटवर्किंग साइट #ME TOO ने हौंसला प्रदान किया है, जिसके कारण इन्होंने अपनी बातों को खुलकर व्यक्त किया है.
इसी संदर्भ में जब विंता नंदा ने फिल्म और टेलीविजन एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ जब आरोप लगाया तो ओशिवारा पुलिस ने रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है।
#MeToo: Oshiwara Police registered a Rape Case Against Actor #AlokNath on complaint filed by #VintaNanda pic.twitter.com/KJR3GCz6U4
— Mirror Now (@MirrorNow) November 21, 2018
मुंबई पुलिस के अतिरिक्त सीपी मनोज शर्मा ने बताया कि लेखक विंता नंदा की शिकायत पर एक्शन लेते हुए ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ पर आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Breaking: FIR filed against #AlokNath for allegedly raping #VintaNanda#MeToohttps://t.co/fBgkxXEPYI
— @zoomtv (@ZoomTV) November 21, 2018
आपको बताते चलें कि लेखक-निर्माता विंता नंदा ने सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत अपनी कहानी फेसबुक पर शेयर की थी.
अपने फेसबुक पोस्ट में यौन शोषण का खुलासा करते हुए विंता नंदा ने बताया था कि इंडस्ट्री में ‘संस्कारी’ नाम से मशहूर आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था। उनके आरोपों के बाद और महिलाओं को भी आलोक नाथ के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली।
आलोक नाथ पर इसके बाद दो अन्य महिलाओं ने संगीन आरोप लगाए। ‘हम साथ-साथ है’ की एक क्रू मेंबर और एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
संध्या मृदुल ने खुलासा किया था कि आलोक नाथ ने शराब के नशे में उनसे बद्तमीजी की थी। एक्टर के साथ कई सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि-
शराब पीने के बाद आलोक नाथ एकदम बदल जाते थे और उलूल – जुलूल हरकते करने लगते थे. उनके इस व्यक्तित्व के बारे में इंडस्ट्री में सभी को मालूम था।