BY-THE FIRE TEAM
आने वाली 21 जून जो कि विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, आयुष मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित जीवन योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
देशवासियों को कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने तथा अन्य बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
अपने विशेष कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सम्बोधित करते हुए अपील किया कि वे जीवन योग के नाम से विख्यात ( MY LIFE MY YOGA) प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाने में सहयोग करें.
Prime Minister announces "My Life My Yoga" Video Blogging contest in Mann Ki Baat https://t.co/890faZeqsT
— Current Affairs Funda™ (@MCurrentAffairs) June 1, 2020
चुंकि कोरोना का वायरस संक्रमण के माध्यम से फैलता है ऐसे में खुले तौर पर लोगों की सामूहिक भीड़ इकट्ठा करना सही साबित नहीं होगा.
यही वजह है कि इस बार वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के रूप में अपने घर पर ही लोगों के द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा.
इसे लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों जैसे- ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के जरिये प्रतिभागियों को जोड़ते हुए दो अलग-अलग चरणों में सम्पन्न कराया जायेगा.
इसके पहले चरण के अंतर्गत देश के लोग शामिल होंगें तत्पश्चात इन विजेताओं का मुकाबला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा.
अंततः परिणाम की घोषणा होगी और विजेता को पुरष्कारों से नवाजा जायेगा. आपको यहाँ बताते चलें कि इसमें शामिल अभ्यर्थी तीन वर्गो में विभाजित किये गये हैं-
1. युवा जो 18 वर्षों से अधिक आयु हैं 2. व्यस्क जिनकी आयु 18 वर्षों से अधिक है तथा तीसरे दर्जे में योग प्रोफेशनल इसका हिस्सा बनेगें.
इसे लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के जरिये प्रतिभागियों को अपने यौगिक क्रियाओं
के द्वारा आसन, मुद्रा, प्राणायाम दिखाते हुए तीन मिनट की वीडियो क्लिपिंग बनानी होगी. साथ ही उनका अनुभव कि योग ने उनके जीवन में कैसा बदलाव लाया को भी शेयर करना होगा.
इस वीडियो संदेश को #MY LIFE MY YOGAINDIA के रूप में सोशल साइट्स पर उपलोड किया जायेगा. प्रतियोगिता के विषय में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके द्वारा लोगों में उत्साह आएगा तथा कोरोना से लड़ने की ताकत मिलेगी.