सीएम योगी ने सभी थानों और पुलिस चौकियों में कोरोना केंद्र स्थापित करने का दिया आदेश

अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक के दौरान देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी थानों और पुलिस चौकियों में कोरोना केंद्र स्थापित करने का दिया नया आदेश जारी किया है.

इसके अंतर्गत होमगार्ड्स, सिपाही, पीएसी के जवानों तथा विशेषकर उन सुरक्षाकर्मियों जिनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित स्थानों पर लगी है उनको व्यापक प्रशिक्षण देकर लैस किया जाये ताकि वे भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने में कामयाब हों.

कोरोना केंद्रों पर नियुक्त किये गए जवानों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षित करके इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है. इसके लिए इन जवानों को पल्स ऑक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थरमामीटर का उपयोग कैसे किया जाये तथा सभी पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने आदि से जुड़ी जानकारियाँ देकर जागरूक किया जा सकता है.

पुलिस चौकियों, थानों, जेलों, वाहिनियों तथा पुलिस कार्यालयों को सेनटाईज करने के अतिरिक्त यहाँ कोरोना केंद्र स्थापित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने अनेक गाइड लाइन्स जारी किया है.

आपको यहाँ बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची ने भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुँच चुका है. आज देश में साढ़े तीन लाख (354K)से अधिक मरीज इस वायरस की चपेट में हैं

जिनमें ठीक होने वालों की संख्या एक लाख सत्तासी हजार जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या ग्यारह हजार (11000) से ऊपर जा चुकी है. यदि उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ दस हजार छ सौ सड़सठ (10667) मरीजों की तादाद है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!