जमीन के बाद अब पानी के नीचे भी चलेगी मेट्रो ट्रेन: पीयूष गोयल


BY-THE FIRE TEAM


देश परिवहन की दुनिया में एक और क्रांति की ओर अग्रसर होने जा रहा है, जिसके द्वारा न केवल आप अपनी यात्रा ही पुरी करेंगे बल्कि यात्रा को यादगार भी बना सकेंगे.

इस संबंध में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जल्द ही भारत में अंडर वाटर मेट्रो का भी सफर प्रारम्भ होगा जिसे कोलकाता में चलाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है.

यह भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो होगी तथा ऐसी सेवा देने वाला कोलकाता प्रथम जिला होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो ट्रेन चलाने वाला भी पहला राज्य पश्चिम बंगाल ही था,

और अब अंडर वाटर मेट्रो की शुरुआत भी यही राज्य कर रहा है. यह ट्रेन साल्ट लेक सेक्टर-5 से स्टेडियम के बीच लगभग 5 किलोमीटर की दुरी तय करेगी, यद्यपि इस प्रोजेक्ट की जिसकी कुल दुरी 16 किलोमीटर की होगी तक बनाया जायेगा.

स्वयं पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसके विषय में जानकारी दी है-

प्राप्त जानकारी के अनुरूप कोलकाता के हुगली नदी के अंदर बन रही इस मेट्रो के लिए दो ट्रांसपोर्ट सुरंगें अप और डाउन लाइन के रूप में बनेंगी तथा ट्रेन को पानी के रिसाव से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 4 हाई टेक सुरक्षा कवच का प्रबंध किया जायेगा.

Image result for IMAGE OF UNDER WATER KOLKATA METRO/PTITUNNEL

यह सुरंग 520 मीटर लम्बी और 30 फुट गहराई लिए होगी जो अव्वल दर्जे की अभियांत्रिकी को दर्शाता है हालाँकि ट्रेन को सुरंग पार करने में मात्र एक मिनट का समय लगेगा.

इस मेट्रो को लेकर गौरतलब पहलू यह है कि जमीन पर और उसके नीचे मेट्रो ट्रेन चल चुकी है किन्तु यात्रियों को पानी के अंदर मेट्रो में सफर करना अद्भुत और अनोखा अहसास देगा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!