रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित युवती से हुए रेप पर खास रिपोर्ट

BYTHE FIRE TEAM

देश में बलात्कार की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि अब अपराधी दिनदहाड़े मासूमों को नहीं छोड़ रहे हैं।

हरियाणा के रेवाड़ी में हुए गैंगरेप ने पूरे देश को फिर से झकझोर दिया है। यहां पर कुछ लोगों ने युवती को अपहरण कर जिले से दूर ले जाकर एक सुनसान जगह पर लगभग 8 घंटे तक रेप किया।

मीडिया खबरों के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसको गांव के दो लड़के अगवा कर नजदीक ही एक जगह पर ले गए। यहां पर कुछ पीने को दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। जब वह होश में आई तो वहां एक और लड़का था।

रेप के बाद आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पुनः कनीना के बस अड्डे पर आकर युवती को छोड़ा और इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के पिता को फोन करके उसकी लोकेशन भी बताई।

घटना के बाद आरोपियों का किसी भी प्रकार से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। इस बीच महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा,”हम छापेमारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि गिरफ्तारियां जल्द होंगी।”

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार है और यहीं से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। लेकिन जिस प्रकार से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और मासूमों का शिकार कर रहे हैं उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि सरकार पूरी तरीके से फेल है।

पीड़िता की मां ने भी पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा,” पुलिस कोई भी कार्रवाई करने में विफल रही है। हमें शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर -उधर भटकना पड़ा,प्राथमिकी रात 1:00 बजे दर्ज की गई क्योंकि पुलिस रेवाड़ी और कनीना के चक्कर में अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझी रही।  उन्होंने आगे कहा उनकी बेटी घटना के चलते सदमे में है और आरोपी घटना के बाद खुलेआम घूम रहे हैं।”

आखिर कौन है युवती जिसके साथ यह घटना हुई?

हरियाणा के रेवाड़ी में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई युवती दसवीं में टॉपर रह चुकी है। यही नहीं इस युवती को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है साथ ही साथ यह बेसबॉल की होनहार खिलाड़ी भी है।

बीजेपी विधायक का रेप पर विवादित बयान

एक तरफ जहां देश में हर घंटे ना जाने कितने बलात्कार हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फर्जी की बयानबाजी कर मीडिया में बने रहना चाहते हैं।
रेवाड़ी बलात्कार के मामले में ही हरियाणा की बीजेपी विधायक प्रेमलता ने बड़ा ही शर्मनाक बयान दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक उन्होंने अपराध को रोजगार ना होने की वजह बताया है। विधायक ने कहा,”जिन युवाओं के पास रोजगार नहीं होते हैं वो निराश हो जाते हैं और ऐसे(बलात्कार) अपराध करते हैं। भाजपा विधायक के विवादित बयान के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बीजेपी विधायक के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह अपराधियों के साथ खड़ी हैं।

वो तीन अपराधी जिनकी फ़ोटो जारी की पुलिस ने

photo: ANI

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और बेसबाल की होनहार खिलाड़ी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अभी भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीनों की तस्वीर जारी की है। जिन तीन आरोपियों की तस्वीर जारी की गई है उनमें मनीष, निशु और आर्मी जवान पंकज शामिल है।

इस वीभत्स घटना के बाद एसपी भसीन ने पीड़िता से मुलाकात की। भसीन ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर है। मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। केस की हर पहलू से बारीकी से जांच की जा रही है। सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, आरोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की गई।

राष्ट्रीय महिला आयोग का राज्य के डीजीपी को खत-

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने  राज्य के डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से केस की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई है।

क्या है जीरो प्राथमिकी?

दरसल जब क्षेत्राधिकार को लेकर सामंजस्य नहीं हो पाता है तो कई बार ऐसे गंभीर मामलों को सुलझाने के लिए तुरंत जीरो प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है। जीरो प्राथमिकी किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है। यह एक प्रकार से प्राथमिकी का ही एक भाग होता है, बस फर्क इतना होता है कि इसके बाद इसको संबंधित थाने में स्थानांतरित कर दिया जाता है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!