BY- THE FIRE TEAM
चिन्मयानंद पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा ने अब सबूत के तौर पर एसआईटी को एक पेन ड्राइव सौंपी है। इस पेन ड्राइव में 40 से ज्यादा वीडियो मौजूद है ऐसा छात्रा ने बताया है।
इस मसले पर पूर्व मंत्री चिन्मयानंद के अधिवक्ता ने सफाई दी। उन्होंने कहा मसाज-मालिश कराना कोई अपराध नहीं है।
छात्रा ने अब यह भी आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने एक और छात्रा का बालात्कार किया है।
एसआईटी ने शुक्रवार देर शाम तक पीड़ित छात्रा के साथ चिन्मयानंद के आवास पर पूछताछ की थी। वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। टीम ने छात्रा की मां से भी पूछताछ करने के लिए आज बुलाया था।
छात्रा ने कहा, “एसआईटी जब शुक्रवार को चिन्मयानंद के बेडरूम की जांच करने गई थी उस समय वह उसके साथ थी। चिन्मयानंद के बेडरूम को पूरी तरह बदल दिया गया है। पूरे कमरे में नया पेंट कराने के साथ ही कमरे को नया लुक दे दिया गया है।
छात्रा ने बताया कि चिन्मयानंद के कमरे से महत्वपूर्ण सबूत हटा दिए गए हैं लेकिन फॉरेंसिक टीम कमरे से मालिश का तेल रखने वाली दो कटोरियाँ, चिन्मयानंद का तौलिया, मंजन और साबुन आदि सील करके ले गई।
पीड़िता ने सबूत के तौर पर जो पेनड्राइव दी है उसमें 64 जीबी का डाटा है। जिसमें 40 से ज्यादा वीडियो हैं।
अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या पीड़ित को अब न्याय मिलेगा। अभी तक बालात्कार की एफआईआर न लिखा जाना भी प्रशासन पर सवाल खड़े करता है।