उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक समेत 7 पर एक महीने तक महिला से गैंगरेप का आरोप


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश के भदोही से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है वहीं दूसरी अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

जब सरकार के नुमाइंदों पर आरोप लगने लगे तो मामला और भी ज्यादा चिंतनी हो जाता है। नया मामला उत्तर प्रदेश का है और यहाँ महिलाओं से संबंधित सबसे ज्यादा क्राइम होते हैं।

नया मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है। यहां के रसूखदार विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी सहित सात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ करीब 1 महीने तक गैंगरेप किया है।

प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी और 7 लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला जिसने दर्ज कराया है वह महिला वाराणसी की रहने वाली है।

आभार फेसबुक

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के अनुसार महिला ने 10 फरवरी को तहरीर देकर बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी और उनके साथियों संदीप, सचिन, चंद्रभूषण, दीपक, प्रकाश और नितेश के ऊपर आरोप लगाया है।

महिला ने बताया कि एक होटल में 1 महीने तक बारी-बारी से इन लोगों ने बलात्कार किया इसके अलावा एक बार जब वह गर्भवती हो गई तो जबरदस्ती उसका गर्भपात भी करा दिया गया।

भदोही पुलिस ने आईपीसी 376डी, 313, 504 और 506 के तहत इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फिलहाल अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के साथ मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

दूसरी तरफ सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक रवींद्र नाथ ने कहा कि आरोप निराधार हैं। अगर यह सच साबित होते हैं तो परिवार सहित फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि उनको बदनाम करने के लिए विपक्षी नेता यह सब करवा रहे हैं।

आरोपी विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि मैं इस मामले में किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हूं। अगर पुलिस की विवेचना में आरोप सच  साबित हुए तो सपरिवार फांसी पर लटकने को भी तैयार हूं। महिलाओं की सुरक्षा मेरा पहला दायित्व है। सभी महिलाएं हमारी मां बहन के बराबर हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!