‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ के संपादक पर लगा महिला से छेड़खानी का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक मलयालम एक्टिविस्ट रोबिन डिक्रूज और केरल राज्य बाल साहित्य संस्थान के पूर्व निदेशक के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

आरोप लगाते हुए इस महिला ने दावा किया है कि 2 अक्टूबर, 2020 को उसने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था जिसमें कथित दर्दनाक शारीरिक हमले की जानकारी दी गई थी.

उसने लिखा कि- “मैं हाल में कुछ परेशानियों से गुजर रही हूं. विगत 25 वर्षों में लोगों में जो आत्मविश्वास विश्वास पैदा हुआ है, उसे मैंने अपनी जड़ों से तोड़ा है. मैंने कुछ खास लोगों के असली चेहरे देखे जो फेसबुक का उपयोग करते हैं.”

पीड़िता का कहना है कि आरोपी संपादक में वसंत कुंज इलाके में स्थित अपने घर पर उसको बुलाकर छेड़खानी किया, उस समय वह दिल्ली में किराए के मकान की तलाश में थी.

https://twitter.com/aajtakorgin/status/1367262408075583492?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367262408075583492%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Faajtakorgin2Fstatus2F1367262408075583492widget%3DTweet

पूरे केस के संबंध में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंजित प्रताप सिंह ने कहा है कि- “महिला की शिकायत पर रूबीन डिक्रूज के विरुद्ध धारा 354 (जिसमें महिला के साथ मारपीट या आपराधिक बल लगाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

पुलिस ने आरोपी और पीड़िता जो कि दोनों विवाहित हैं का बयान दर्ज करके संपूर्ण मामले को खंगालने में लगी है ताकि कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!